33 साल बाद छोटे पर्दे पर दिखेंगी 'रामायण की सीता', इस शो से कमबैक कर रहीं Dipika Chikhlia
'Sita of Ramayana' will be seen on the small screen after 33 years, Dipika Chikhlia is making a comeback with this show

रामायण में सीता का रोल निभाकर घर-घर में फेमस हुईं दीपिका चिखलिया आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. दीपिका को स्क्रीन पर देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
टीवी एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया को कौन नहीं जानता. रामानंद सागर के शो रामायण में सीता की भमिका निभाकर वो घर-घर में फेमस हो गई थीं. इस शो ने उन्हें इतना फेम दिया कि लोग आज भी उन्हें सीता के रोल के लिए जानते हैं. पिछली बार दीपिका को 1990 में आए शो 'द सोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान' में देखा गया था. अब 33 साल बाद फिर एक्ट्रेस छोटे पर्दे पर नजर आएंगी....Dipika Chikhlia is making a comeback...
दीपिका 33 साल बाद टीवी पर कमबैक कर रही हैं. वो धरतीपुत्र नंदिनी नाम का शो कर रही हैं. शो की शूटिंग शुरू हो गई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.
दीपिका ने शो के सेट से कई सारी फोटोज शेयर की हैं. ये फोटोज सीरियल के मुहूर्त की हैं. उन्होंने सेट पर जो मंदिर बना है उसकी फोटो भी शेयर की है. बता दें कि इस शो की प्रोड्यूसर दीपिका खुद ही हैं....Dipika Chikhlia is making a comeback...
बता दें कि दीपिका हिंदी टीवी शो में लंबे समय के बाद नजर आएंगी. हालांकि, वो फिल्मों और रीजनल लैंग्वेज शोज में काम करती दिखी हैं. उन्होंने 2017 में कलर्स गुजराती पर शो Chutta Chheda किया था. वो आयुष्मान खुराना की मूवी बाला, गालिब, नटसम्राट (गुजराती) जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं. दीपिका फ्रीडम फाइटर सरोजिनी नायडू की बायोपिक में भी नजर आएंगी. उन्होंने सरोजिनी नायडू का फर्स्ट लुक भी शेयर किया था...Dipika Chikhlia is making a comeback....
पर्सनल लाइफ में दीपिका 23 नवंबर 1991 में शादी के बंधन में बंधी थीं. उन्होंने हमेंत टोपीवाला संग शादी रचाई. कपल को इस शादी से दो बेटियां हैं.