कर्नाटक में सिद्धारमैया ने दूसरी बार ली CM की शपथ, राहुल-प्रियंका समेत समारोह में पहुंचे ये दिग्गज
Siddaramaiah, DK Sivakumar take oath as Chief Minister and Deputy Chief Minister of Karnataka

कर्नाटक में सिद्धारमैया का शपथ ग्रहण हो चुका है. सिद्धारमैया कर्नाटक के नए सीएम बन गए हैं. वे कर्नाटक के 30वें मुख्यमंत्री बन गए हैं...
कर्नाटक में नई सरकार का शपथ ग्रहण आज हो गया है. सिद्धारमैया ने CM पद की शपथ ले ली है. वहीं, डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. कर्नाटक में आज शपथ लेने वालों में 8 मंत्रियों का नाम भी शामिल है. जी परमेश्वर, के एच मुनियप्पा, के जे जॉर्ज, एम बी पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खरगे, रामलिंगा रेड्डी, बी जेड जमीर अहमद खान भी मंत्री बने. नई सरकार के शपथ समारोह में विपक्षी नेताओं का जमावड़ा लगा. इस समारोह में एमके स्टालिन, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, शरद पवार और उद्धव ठाकरे पहुंचे.
बता दें कि कर्नाटक में मंत्रियों को चुनने में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. मंत्रियों में शामिल मुनियप्पा दलित समुदाय से आते हैं. जमीर अहमद खान और केजे जॉर्ज अल्पसंख्यक समुदाय से हैं. वहीं, जार्कीहोली का संबंध अनुसूचित जनजाति से आते हैं. इसके अलावा रामालिंगा रेड्डी जाति से हैं. दूसरी तरफ, सिद्धरमैया कुरुबा समुदाय से आते हैं और डिप्टी सीएम शिवकुमार वोक्कालिगा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में गुरुवार को सिद्धरमैया को औपचारिक तौर पर नेता चुन लिया गया था. इसके बाद सिद्धारमैया ने गवर्नर के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया था. सिद्धारमैया के आगे सबसे पहली चुनौती सही संतुलन के साथ कैबिनेट के गठन की थी.
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की बंपर जीत हुई थी. 10 मई को हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने नाम 135 सीटें की थीं. जबकि बीजेपी ने 66 और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल (एस) ने 19 सीटें हासिल की.