रेल टिकट की खिड़कियों पर दलालों का जमावड़ा

Touts gathering at train ticket counters

रेल टिकट की खिड़कियों पर दलालों का जमावड़ा

मुंबई, शादी का सीजन शुरू होने से पहले ही रेल टिकट की खिड़कियों पर दलालों का जमावड़ा दिखाई देने लगा है। आरक्षित टिकट की कालाबाजारी करने लिए ये दलाल रेलकर्मियों से मिलकर टिकटों की कालाबाजारी करते है।

मुंबई, शादी का सीजन शुरू होने से पहले ही रेल टिकट की खिड़कियों पर दलालों का जमावड़ा दिखाई देने लगा है। आरक्षित टिकट की कालाबाजारी करने लिए ये दलाल रेलकर्मियों से मिलकर टिकटों की कालाबाजारी करते है। अप्रैल-मई में गांव जाने के लिए जब लोग टिकट की खिड़कियों पर जाते हैं तो इन रेल टिकट खिड़कियों पर पहले से टिकट दलाल जमे रहते हैं और बाहरी लोगों से साथ लड़ाई-झगड़ा कर अपना नंबर पहले खिड़कियों पर लगाते है, जिससे लोगों को टिकट नहीं मिल पाता है। सुरक्षा में लगे आरपीएफ स्टाफ भी उन्हीं दलालों का पक्ष लेते हैं। आरक्षित टिकट निकालने के लिए भी ये दलाल मनमानी पैसा मांगते है। 

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News