कुर्ला में पुलिसकर्मियों ने २ साल कि बच्ची को मिलाया अपने अभिभावकों से...
In Kurla, the policemen reunited the 2-year-old girl with her parents.
मुंबई में कई बार बच्चे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर खो जाते हैं । लेकिन रेल्वे पुलिस हो या शहर की पुलिस अपनी मुस्तैदी और तत्पर स्वभाव के चलते लापता बच्चों को ढूंढ़कर उनके माता-पिता को सौंप देती है ।इसी तरह की घटना एक छोटी बच्ची के लापता होने के मामले में हुई थी।
मुंबई : मुंबई में कई बार बच्चे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर खो जाते हैं । लेकिन रेल्वे पुलिस हो या शहर की पुलिस अपनी मुस्तैदी और तत्पर स्वभाव के चलते लापता बच्चों को ढूंढ़कर उनके माता-पिता को सौंप देती है ।इसी तरह की घटना एक छोटी बच्ची के लापता होने के मामले में हुई थी। जिसका जायजा हमारे मेट्रो मुंबई के सिनियर रिपोर्टर विनोद कांबले ने लीया है । तो पता कि 2 वर्षीय बच्ची अपने अभिवावकों से बिछड़कर कुर्ला रेल्वे स्थानक पर रेल्वे पुलीस को मिली ।
तो क्या आनन-पानन में वडाला रेल्वे पुलीस ड्यूटी पर तैनात थे उनके वडाला रेल्वे पुलिस के थाना के सहाय्यक पुलीस निरीक्षक मुकुंदराव देशमुख ने अपने रेल्वे थाने की सीमा में सभी पुलिसकर्मियों और पूरे रेल्वे को उद्घोषणा केंद्र पर इसकी सूचना दे दी थी । बच्ची के लापता होने की घटना को लेकर थाना प्रबंधकों से उद्घोषणा करने को कहा गया ।
जिसके पश्चात दुसरी ओर उस दो वर्षीय बच्ची के माता-पिता को जांच करने पर संपर्क हुआ । तब उस दो वर्षीय बच्ची की शिनाख्त उनके अभिभावकों से कर उनके पास सुरक्षित सौंप दि । इस जांच टीम में दो साल की बच्ची के माता-पिता को ढुंढने में वडाला रेल्वे पुलीस थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक मुकुंदराव देशमुख , पुलिस नाइक कदम, होमगार्ड ठाकुर, एमएसएफ पवार, एमएसएफ भोसले ने यह सफलता हासिल कि ।
यह तब्दीश उन्होने कुर्ला रेल्वे स्थानक के फ्लैटफॉर्म नंबर 7/8 पर पेट्रोलिंग करते समय 2 साल की बच्ची को लावारिस हालत में पाई गयी थी । जिनकी खोज में माता-पिता को उनकि 2 वर्षीय बच्ची से कसाईवाड़ा कुर्ला जाकर कार्य तत्परता कि मिसाल दि। साथ मे यह बतां दे कि वहां जांच के दौरान बच्ची के मामा मोहम्मद अमन शाह जो कसाईवाड़ा कुर्ला पूर्व में रहते हैं ।
जिन्होने वडाला रेल्वे पुलीस थाना द्वारा बच्ची लड़की की पहचान की और तब वे बोल कि जब हम पानीपुरी खा रहे थे, तो वह उसे बिछडकर अकेली कुर्ला रेल्वे स्थानक पर आ गई थी । वडाला रेल्वे पुलीसने बच्ची का नाम पूछने पर उसने अपना नाम फलक मोहम्मद शाह उम्र दो वर्ष बताया । यह सब पुष्टि होने के बाद में उक्त बच्ची अपने मामा को जानती है । तब जाकर बच्ची को उन्हें सौंप दिया गया ।वडाला रेल्वे पुलिस स्थानक के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डी खुपेरकर ने उक्त जानकारी दी है ।
Related Posts
Post Comment
Latest News

22.jpg)
Comment List