बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकएंड पर ही ‘भेड़िया’ ने टेके घुटने... ‘दृश्यम 2’ के दूसरे वीकएंड से भी कम रही कमाई!

'Bhediya' bows down at the box office in the first weekend itself... earning less than the second weekend of 'Drishyam 2'!

बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकएंड पर ही ‘भेड़िया’ ने टेके घुटने... ‘दृश्यम 2’ के दूसरे वीकएंड से भी कम रही कमाई!

बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपनी चमक खोते जा रहे अभिनेता वरुण धवन की बीते शुक्रवार रिलीज फिल्म ‘भेड़िया’ के पहले सप्ताहांत के कलेक्शन ने हिंदी सिनेमा में फिर से खतरे की घंटी बजा दी है।

बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपनी चमक खोते जा रहे अभिनेता वरुण धवन की बीते शुक्रवार रिलीज फिल्म ‘भेड़िया’ के पहले सप्ताहांत के कलेक्शन ने हिंदी सिनेमा में फिर से खतरे की घंटी बजा दी है।

ये फिल्म न सिर्फ अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘दृश्यम’ के दूसरे वीकएंड कलेक्शन से भी पीछे रही, बल्कि इसका कलेक्शन खुद वरुण धवन की पहले फ्लॉप हो चुकी फिल्मों से भी कम रहा। सिर्फ वरुण धवन की फिल्मों की बात करें तो पहले वीकएंड कलेक्शन के मामले में फिल्म ‘भेड़िया’ की गिनती उनकी टॉप 10 फिल्मों में भी नहीं हो पाई है।

निर्देशक अमर कौशिक की फिल्म ‘भेड़िया’ 25 नवंबर को रिलीज हुई और इस दिन इसकी ओपनिंग सिर्फ 7.48 करोड़ रुपये रही। फिल्म के मेकिंग और प्रचार बजट की 10 फीसदी रकम तक भी नहीं पहुंच पाने वाली इस फिल्म के अगले दो दिन और खराब रहे।

शनिवार को फिल्म सिर्फ 9.57 करोड़ रुपये और रविवार को 11.50 करोड़ रुपये ही कमा सकी। जानकारी के मुताबिक इस तरह से फिल्म ‘भेड़िया’ का सभी भाषाओं को मिलाकर पहले वीकएंड का कुल कलेक्शन सिर्फ 28.55 करोड़ रुपये ही हो सका। करीब 65 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म पर 15 से 20 करोड़ रुपये प्रचार और सिटी टूर पर भी खर्च होने की बात कही जा रही है।

फिल्म ‘भेड़िया’ पहले वीकएंड में ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी फिल्म ‘दृश्यम 2’ के आगे घुटने टेक चुकी है। जबकि फिल्म ‘दृश्यम 2’ का ये दूसरा हफ्ता था। पहले हफ्ते में 104.66 करोड़ रुपये कमा चुकी फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने दूसरे हफ्ते के पहले तीन दिनों में 38.77 करोड़ रुपये कमाई की है।

जानकारी के मुताबिक दूसरे शुक्रवार को फिल्म ‘दृश्यम 2’ पर ‘भेड़िया’ के रिलीज होने का असर दिखा और इसका कलेक्शन गुरुवार के कलेक्शन 8.62 करोड़ रुपये से गिरकर 7.87 रह गया। लेकिन फिल्म ‘भेड़िया’ के बारे में दर्शकों ने जो धारणा बनाई उसका असर शनिवार को देखने को मिला।

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

मुंबई : फर्जी भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर वैज्ञानिक मामले में 689 पन्नों की चार्जशीट दाखिल  मुंबई : फर्जी भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर वैज्ञानिक मामले में 689 पन्नों की चार्जशीट दाखिल 
मुंबई : स्टाफ और इंफ्रास्ट्रक्चर होने के बावजूद अस्पताल मरीज़ों को दूसरी जगह भेज रहे हैं
विरार : बिल्डर समय चौहान की हत्या के मामले में गैंगस्टर सुभाष सिंह ठाकुर को क्राइम ब्रांच ने लिया हिरासत में 
मुंबई : पूर्व शिवसेना पार्षद तेजस्वी घोसालकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल
ठाणे : एक्साइज विभाग  ने 1.82 करोड़ की अवैध रूप से लाई जा रही शराब की एक बड़ी खेप ज़ब्त की
मुंबई : आदित्य ठाकरे ने महायुति सरकार पर बृहन्मुंबई नगर निगम चुनावों से पहले वोटरों को खुश करने के लिए गुमराह करने वाली घोषणाएं करने का आरोप लगाया