उत्तर प्रदेश के भदोही में पुलिस टीम पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला...दरोगा समेत पांच घायल
Police team was attacked with sticks and sharp weapons in Bhadohi, Uttar Pradesh ... five injured including the constable

उत्तर प्रदेश के भदोही में रविवार को एक मामले की जांच करने गए पुलिस दल पर दबंगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर एक दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया.
भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही में रविवार को एक मामले की जांच करने गए पुलिस दल पर दबंगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर एक दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया.
सभी घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस की यह टीम एक महिला की शिकायत की जांच करने पहुंची थी. पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश में उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है.
पुलिस अधिकारी ने क्या बताया
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने यहां बताया कि पुलिस दल राम रायपुर की रहने वाली प्रभादेवी की एक शिकायत की जांच के लिए मौके पर पहुंचा था. शिकायत में परमेश राय नामक व्यक्ति पर धन लेने के बावजूद जमीन नहीं देने का आरोप लगाया गया था.
उन्होंने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो परमेश राय और उसके बेटों आलोक, आदर्श और बेटी सोनम ने हंगामा किया और धमकी दी कि वे न तो शिकायतकर्ता महिला को जमीन देंगे और ना ही उसका धन लौटाएंगे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उन लोगों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से पुलिस दल पर हमला कर दिया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस वारदात में दारोगा महेश कुमार सिंह और दो महिला एवं दो पुरुष कांस्टेबल घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि घायल दारोगा की शिकायत पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनमें से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी फरार अभियुक्तों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
Today's Epaper
Latest News
