पालघर में गरीब परिवार को १ लाख २९ हजार रुपए का बिजली बिल...

Electricity bill of 1 lakh 29 thousand rupees to poor family in Palghar...

पालघर में गरीब परिवार को १ लाख २९ हजार रुपए का बिजली बिल...

गरीब आदिवासियों को बिजली विभाग ने २५ हजार से सवा लाख रुपए तक का बिजली बिल भेज कर जोरदार ‘करंट’ लगाया है। पालघर जिले के दहानू स्थित धनीवरी कोठबीपाड़ा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाभार्थी को एक लाख २९ हजार रुपए का मासिक बिल देकर बिजली विभाग ने तगड़ा झटका दिया है।

पालघर : गरीब आदिवासियों को बिजली विभाग ने २५ हजार से सवा लाख रुपए तक का बिजली बिल भेज कर जोरदार ‘करंट’ लगाया है। पालघर जिले के दहानू स्थित धनीवरी कोठबीपाड़ा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाभार्थी को एक लाख २९ हजार रुपए का मासिक बिल देकर बिजली विभाग ने तगड़ा झटका दिया है।

जैसे ही परिवार को महावितरण के बिल के बारे में पता चला उनके होश उड़ गए। विशेष बात ये है कि गरीब परिवार को १ लाख २९ हजार रुपए का बिजली बिल थमाने के बाद विभाग उनकी सुनवाई भी नहीं कर रहा है।

Read More बांद्रा पुलिस ने नाबालिग साली से बलात्कार के आरोप में 40 वर्षीय व्यक्ति को किया गिरफ्तार 

बता दें कि पीड़ित अजीस बाबू गायकर के घर में केवल तीन बल्ब और एक पंखा ही है। गायकर परिवार को पिछले कई महीनों से उनके द्वारा की जानेवाली बिजली की खपत के बदले ३०० से ६०० रुपए का बिजली बिल मिल रहा था।

Read More मुंबई : अर्थशास्त्र, अकाउंटेसी, टेक्नोलॉजी, टेक्नोलॉजी और डेटा साइंस तथा लॉ जैसे विषयों में यूजी, पीजी और डॉक्टरेट; सैटेलाइट कैंपस बनाने का प्रस्ताव 

परिवार की आर्थिक स्थिति विकट होने के बावजूद वे पिछले कई महीनों से नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान कर रहे थे। लेकिन अब इस परिवार का सितंबर माह का बिजली बिल १ लाख २९ हजार रुपए आ गया है। ऐसे में परिवार बेहद परेशान है।

Read More मुंबई : वर्ली से कोलाबा कफ परेड तक मेट्रो लाइन 3 ट्रायल रन संभव

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News