मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट पर उपचुनाव, मतदान जारी...
By-elections in Mumbai's Andheri East seat, voting continues
By: Online Desk
On
2.jpg)
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. यह चुनाव शिवसेना विधायक रमेश लटके की मौत की वजह से कराया जा रहा है. लटके का 11 मई को दुबई में निधन हो गया था. इस उपचुनाव में शिवसेना ने उनकी पत्नी ऋतुजा लटके को उम्मीदवार बनाया है.
मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. यह चुनाव शिवसेना विधायक रमेश लटके की मौत की वजह से कराया जा रहा है. लटके का 11 मई को दुबई में निधन हो गया था. इस उपचुनाव में शिवसेना ने उनकी पत्नी ऋतुजा लटके को उम्मीदवार बनाया है.
एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद बीजेपी ने इस सीट से अपना उम्मीदवार वापस ले लिया था. अंधेरी ईस्ट में ऋतुजा लटके को एनसीपी और कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है. अंधेरी ईस्ट सीट पर ऋतुजा लटके का मुकाबला चार निर्दलीय उम्मीदवारों से है.