फिल्मी स्टाइल में हो रही थी तस्करी, नवी मुंबई में 1,476 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त...

Smuggling was happening in film style, drugs worth Rs 1,476 crore seized in Navi Mumbai

फिल्मी स्टाइल में हो रही थी तस्करी, नवी मुंबई में 1,476 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त...

नवी मुंबई से 1,476 करोड़ रुपए मूल्य के ‘क्रिस्टल मेथामफेटामाइन' और कोकीन राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने किए जब्त, अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों को आयातित संतरे की पेटियों में छिपा कर रखा गया था।

मुंबईः नवी मुंबई से 1,476 करोड़ रुपए मूल्य के ‘क्रिस्टल मेथामफेटामाइन' और कोकीन राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने किए जब्त, अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों को आयातित संतरे की पेटियों में छिपा कर रखा गया था।

एक अधिकारी ने बताया कि वाशी इलाके में उच्च शुद्धता वाली 198 किलोग्राम ‘क्रिस्टल मेथामफेटामाइन' और नौ किलोग्राम कोकीन जब्त किए गए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कोल्ड स्टोरेज में रखे फलों की खेप में प्रतिबंधित दवाइयां भी हैं। 

Read More मुंबई : तेज रफ्तार बाइक सवार की टक्कर से 14 वर्षीय छात्रा की मौके पर ही मौत

अधिकारी ने बताया कि एजेंसी के एक दल ने दक्षिण अफ्रीका से आयातित 'वेलेंसिया ऑरेंज' ले जा रहे एक ट्रक को शुक्रवार शाम को वाशी इलाके में रोका और छिपाए गए मादक पदार्थ बरामद किए। कोल्ड स्टोरेज में रखे फलों की खेप की ढुलाई ट्रक से की जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि आयातक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। 

Read More मुंबई : रूममेट की हत्या करने का दोषी को आजीवन कारावास