नालासोपारा पुलिस को इस जोड़े की तलाश, घरवालों को जहर देकर लाखों के जेवरात लूट हुए रफूचक्‍कर

Nalasopara Police is looking for this couple, by giving poison to the family members, jewelery worth lakhs was looted

नालासोपारा  पुलिस को इस जोड़े की तलाश, घरवालों को जहर देकर लाखों के जेवरात लूट हुए रफूचक्‍कर

पुलिस को एक ऐसे जोड़े की तलाश है जिन्‍होंने एक वकील और उनकी पत्‍नी को जहर देकर उनके घर से 12 लाख रुपये के जेवरात लेकर रफूचक्‍कर हो गए। 

नालासोपारा,  पुलिस को एक ऐसे जोड़े की तलाश है जिन्‍होंने एक वकील और उनकी पत्‍नी को जहर देकर उनके घर से 12 लाख रुपये के जेवरात लेकर रफूचक्‍कर हो गए।  इसके बाद दोनों पीड़ितों को आइसीयू में भर्ती कराना पड़ा, जहां दो दिनों के बाद उन्‍हें होश आया। बता दें कि वकील के परिवार ने शख्‍स को अपने यहां रखवाली के काम पर रखा था और महिला खाना बनाने का काम करती थी। 

बता दें कि शिकायतकर्ता ब्रजेश भेलोरिया और उनकी पत्‍नी डाली सिंह का घर नालासोपारा पश्चिम में कलम बीच के पास राजौड़ी में हैं। इनके घर का नाम भेलोरिया हाउस  है। इनके घर पर पहले एक कुक था, जो काफी लंबे समय से इनके यहां खाना पकाने का काम करता था, लेकिन अभी हाल ही में वह अपने गांव चला गया। 

Read More महाराष्ट्र : प्याज की कीमतों में 50% की भारी गिरावट 

उसके जाने के बाद इन्‍होंने दूसरे कुक की तलाश की। इस दौरान वहीं के एक रियल एस्‍टेट बिजनेसमैन ने इन्‍हें लक्ष्‍मी का नंबर दिया। भेलोरिया परिवार ने लक्ष्‍मी को अपने यहां बतौर कुक रख लिया। लक्ष्‍मी घर में खाना पकाती थी और उसके पति मानबहादुर को घर की रखवाली की जिम्‍मेदारी दी गई थी।

Read More महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में सरपंच की गाड़ी पर अंडों और ईंट-पत्थर से हमला, पेट्रोल से भरे फेंके गए कंडोम...