स्कूल के बच्चों को बेचती थी ड्रग्स...पुलिस ने ड्रक्स के साथ किया गिरफ्तार
Used to sell drugs to school children... Police arrested with drugs
बोरीवली पश्चिम एमएचबी पुलिस ने बिलकिश खान (52) नामक एक महिला को ड्रक्स (गांजा ) बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है। महिला के पास से 235 ग्राम गांजा (ड्रग्स) बरामद किया गया है। महिला की गिरफ्तारी दहिसर पश्चिम के शिवाजी नगर इलाके से हुई है।
बोरीवली : मुंबई के बोरीवली पश्चिम एमएचबी पुलिस ने बिलकिश खान (52) नामक एक महिला को ड्रक्स (गांजा ) बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है। महिला के पास से 235 ग्राम गांजा (ड्रग्स) बरामद किया गया है। महिला की गिरफ्तारी दहिसर पश्चिम के शिवाजी नगर इलाके से हुई है। उसे आज बोरीवली कोर्ट में पेश किया जहाँ उसे 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस कहाँ से गांजा लाती थी इसकी जांच कर रही है। वीओ-पुलिस से मिली के मुताबिक महिला स्कूली बच्चों को काफी लंबे समय से ड्रग्स मुहैया करवाती थी। एमएचबी पुलिस स्टेशन को शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए महिला के घर में छापेमारी की छापामारी के दौरान महिला के घर से 235 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि यह महिला स्कूली बच्चों को गांजा देकर उन्हें नशेड़ी बनाने का काम करती थी। फिलहाल इस मामले मे पुलिस ने महिला की गिरफ्तारी किया है और उसके पास से ड्रग्स भी बरामद किया गया है। आगे की जांच mhb पुलिस कर रही है। पुलिस के अनुसार पुलिस की उसको काफी दिनों से तलाश थी ।।महिला दहिसर ,बोरीवली ,कंदीवाली में स्कूल के बच्चों को ड्रग्स बेचने का काम करती थी।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List