हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद अवैध बैनर, पोस्टर.... भिवंडी महानगरपालिका का करोड़ों का नुकसान...

Illegal banners, posters despite the order of the High Court .... Loss of crores of Bhiwandi Municipal Corporation ...

हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद अवैध बैनर, पोस्टर.... भिवंडी महानगरपालिका का करोड़ों का नुकसान...

भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत समस्त क्षेत्र में अवैध बैनर पोस्टर की भरमार है। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर राजनीतिक दलों के सैकड़ों बैनर, पोस्टर लगाए गए हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भिवंडी महानगरपालिका परवाना विभाग अवैध बैनरों, पोस्टर को हटाने में लापरवाही बरत रहा है।

भिवंडी : भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत समस्त क्षेत्र में अवैध बैनर पोस्टर की भरमार है। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर राजनीतिक दलों के सैकड़ों बैनर, पोस्टर लगाए गए हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भिवंडी महानगरपालिका परवाना विभाग अवैध बैनरों, पोस्टर को हटाने में लापरवाही बरत रहा है।

भिवंडी महानगरपालिका परवाना विभाग की लापरवाही से महानगरपालिका को करोड़ों रुपए के राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। शहर के जागरूक नागरिकों ने शहर को साफ-सुथरा रखे जाने में लापरवाही बरत रहे महानगरपालिका परवाना विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग महानगरपालिका कमिश्नर, प्रशासक विजय कुमार म्हसाल से की है।

गौरतलब हो कि भिवंडी महानगरपालिका कमिश्नर विजय कुमार म्हसाल शहर स्वच्छता को लेकर उपाय योजना और शहरवासियों को जागरूक किए जाने में जुटे हैं वही महानगरपालिका परवाना विभाग के अधिकारी, कर्मचारी राजनीतिक दलों से मिलीभगत कर रिश्वत लेकर शहर को गंदा करते हुए महानगरपालिका को ही प्रति वर्ष करोड़ों रुपए का चूना लगाने में जुटे हैं।

भिवंडी शहर में चारों तरफ हाईकोर्ट के दिशा निर्देशों को धत्ता बताते हुए प्रत्येक प्रमुख चौराहों सहित तमाम प्रमुख मार्गों, गलियों में राजनीतिक दलों और व्यापार से संबंधित तमाम बैनर, पोस्टर दीवालों, बिजली पोल पर लगे हैं जिन्हें परवाना विभाग के अधिकारी कर्मचारी देख कर भी नजरअंदाज कर रहे हैं।

हैरतअंगेज तथ्य है कि सैकड़ों अबैध बैनर, पोस्टर्स महानगरपालिका मुख्यालय की बाउंड्री वाल सहित प्रभाग समितियों के कार्यालय के आसपास भी लगे हैं। जिन्हें सुबह शाम कार्यालय आने जाने के दौरान अधिकारी देखते जरूर हैं बावजूद कोई एक्शन नहीं लेते हैं।

जागरूक शहरवासियों का आरोप है कि महानगरपालिका परवाना विभाग के अधिकारी कर्मचारी अवैध बैनर, पोस्टर पर जानबूझकर कोई कार्यवाही नहीं करते क्योंकि राजनीतिक दलों के नेता उनकी जेब भरते रहते हैं। महानगरपालिका कमिश्नर विजय कुमार म्हसाल की शहर स्वच्छता मुहिम को महानगरपालिका परवाना विभाग द्वारा खुलेआम ठेंगा दिखाया जा रहा है। भिवंडी शहर में स्वच्छ भारत अभियान को लेकर महानगरपालिका प्रशासन की तमाम उपाय योजनाएं अवैध बैनर, पोस्टर की भेंट चढ़ चुकी हैं।

जागरूक शहरवासियों का परवाना विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों पर गंभीर आरोप है कि क्षेत्र में अवैध बैनर, पोस्टर लगाए जाने की शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार क्षेत्रीय अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते हैं। आश्चर्यजनक तथ्य है कि उक्त कार्यों में लगे जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी बैनर निकाले जाने हेतु सीढ़ी, गाड़ी जैसी आवश्यक साधन सामग्री न होने का बहाना करते देखे जाते हैं।

भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र में हजारों बैनर, पोस्टर अनियमित तरीके से लगे होने से शहर स्वच्छता को ग्रहण लग रहा है और महानगरपालिका राजस्व का करोड़ों रुपया का नुकसान हो रहा है। शहर के जागरूक नागरिकों ने महानगरपालिका कमिश्नर विजय कुमार म्हसाल से अवैध बैनर, पोस्टर हटाए जाने पर अपेक्षित ध्यान नहीं देने वाले संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग सहित बगैर परमिशन लिए अवैध बैनर, पोस्टर लगाने वाले राजनीतिक दलों के नेताओं सहित अन्य पर पुलिस एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।

उक्त संदर्भ में महानगरपालिका कमिश्नर विजय म्हसाल का कहना है कि अवैध बैनर, पोस्टर से शहर गंदा हो रहा है। महानगरपालिका राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Today's E Newspaper

Join Us on Social Media

Download Free Mobile App

Download Android App

Follow us on Google News

Google News

Rokthok Lekhani Epaper

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

दक्षिण मध्य मुंबई लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना UBT उम्मीदवार अनिल देसाई का AB फॉर्म उद्धव ठाकरे ने स्वीकार किया दक्षिण मध्य मुंबई लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना UBT उम्मीदवार अनिल देसाई का AB फॉर्म उद्धव ठाकरे ने स्वीकार किया
मुंबई : दक्षिण मध्य मुंबई लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी और महाविकास अघाड़ी के आधिकारिक उम्मीदवार अनिल...
छत्रपति संभाजीनगर शहर में हरसुल सेंट्रल जेल के 650 कैदियों को परिवार के संपर्क में रहने के लिए मिले स्मार्ट कार्ड
ठाणे में 18-19 अप्रैल को पानी की आपूर्ति में रहेगी कटौती
बॉम्बे हाई कोर्ट मराठा आरक्षण के खिलाफ याचिकाओं पर जून में करेगा सुनवाई...
कांग्रेस अब काफी हद तक हो गई है वामपंथी - मिलिंद देवरा
गोवंडी में मौसा बना जल्लाद, चोरी के आरोप में बेल्ट से की भतीजे की पिटाई... गरम चाकू से जलाया
पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में महिला और 2 रिश्तेदारों पर मामला दर्ज

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media