केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले निर्देशक रोहित शेट्टी, शेयर कीं मीटिंग की तस्वीरें...

Director Rohit Shetty met Union Home Minister Amit Shah, shared pictures of the meeting...

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले निर्देशक रोहित शेट्टी, शेयर कीं मीटिंग की तस्वीरें...

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस वक्त मुंबई के दौरे पर हैं. इस दौरान अमित शाह ने बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक रोहित शेट्टी से मुलाकात की. रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर अमित शाह संग मीटिंग की दो तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनके अलावा और भी कुछ लोग नज़र आ रहे हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस वक्त मुंबई के दौरे पर हैं. इस दौरान अमित शाह ने बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक रोहित शेट्टी से मुलाकात की. रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर अमित शाह संग मीटिंग की दो तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनके अलावा और भी कुछ लोग नज़र आ रहे हैं.

रोहित ने इंस्टाग्राम पर जो दो फोटोज़ शेयर की हैं उनमें पहली फोटो में निर्देशक अमित शाह के साथ खड़े हुए हैं और दूसरी फोटो में वो गृह मंत्री के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए रोहित शेट्टी ने लिखा, 'माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मिलना सम्मान की  बात है.' रोहित एक इस पोस्ट पर सिंगर राहुल वैद्य ने भी कमेंट किया है.  

ये बात तो खैर आप सभी जानते हैं कि रोहित शेट्टी इंडस्ट्री के जानेमाने स्टार हैं.  रोहित खासतौर पर एक्शन फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. निर्देशक इन दिनों टीवी रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' होस्ट करते नज़र आ रहे हैं.

वहीं फिल्मों की बात करें तो रोहित इन दिनों सर्कस, सत्ते पे सत्ता, सिंघम 3 का निर्देशन कर रहे हैं.  इसके अलावा रोहित शेट्टी ने कुछ दिन पहले अपनी अपकमिंग  वेब सीरीज  'इंडियन पुलिस फोर्स'  की भी शूटिंग कर रहे हैं. सीरीज में  शिल्पा शेट्टी, विवेक ऑबेरॉय और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में नज़र आएंगे. यह रोहित शेट्टी की ओटीटी पर डेब्यू सीरीज है. उनके साथ-साथ शिल्पा और सिद्धार्थ भी इस सीरीज के साथ ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं. 

बीते दिनों खबरें आई थीं कि 'बिग बॉस 16' इस बार सलमान खान नहीं बल्कि रोहित शेट्टी कर सकते हैं. हालांकि इन खबरों के बाद मेकर्स ने साफ कर दिया कि रोहित 'बिग बॉस'  होस्ट नहीं कर रहे हैं.  पिंकविला की रिपोर्ट में बताया गया 'रोहित शेट्टी को 'बिग बॉस 16' को होस्ट करने के लिए संपर्क नहीं किया गया है. रोहित शेट्टी के करीबी सूत्रों ने अफवाहों का खंडन किया निर्देशक 'बिग बॉस 16' को होस्ट नहीं करने वाले हैं. किसी ने भी रोहित शेट्टी को शो के लिए अप्रोच नहीं किया है.'

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News