मुंबई पुलिस का सनसनीखेज खुलासा...चीन के सायबर ठग लाखों भारतीयों का चुराया डाटा

Sensational disclosure of Mumbai Police... China's cyber thugs stole data of millions of Indians

मुंबई पुलिस का सनसनीखेज खुलासा...चीन के सायबर ठग लाखों भारतीयों का चुराया डाटा

ऐप के जरिए झटपट लोन देने के बाद ठगी और ब्लैकमेलिंग किए जाने के मामलों की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। फर्जी लोन एप्लिकेशन के माध्यम से चीन के सायबर ठग हिंदुस्थानियों से न सिर्फ करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं बल्कि लाखों हिंदुस्थानियों का डाटा भी चुरा लिए हैं।

मुंबई : ऐप के जरिए झटपट लोन देने के बाद ठगी और ब्लैकमेलिंग किए जाने के मामलों की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। फर्जी लोन एप्लिकेशन के माध्यम से चीन के सायबर ठग हिंदुस्थानियों से न सिर्फ करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं बल्कि लाखों हिंदुस्थानियों का डाटा भी चुरा लिए हैं।

जांच एजेंसियों को शक है कि भविष्य में चुराए गए इन डाटा का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। देशविरोधी गतिविधियों में भी इनका उपयोग किया जा सकता है।

Read More मुंबई : नए साल और क्रिसमस का जश्न; शराब की दुकानें, पब, होटल और बार सुबह पांच बजे तक खुले रहेंगे; दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस टीमें तैनात की जाएंगी

फेक लोन ऐप में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और खंगाले गए डाटा में जांच एजेंसियों को तकरीबन ढाई लाख से ज्यादा लोगों के मोबाइल नंबर, आधार, पैन, बैंिंकग ट्रांजेक्शन, कोड तक हैक कर उन डाटा को चीन और हॉन्गकॉन्‍ग के किसी सर्वर बैंक में छुपाकर रखने की जानकारी मिली है।

Read More मुंबई : लापता 7 वर्षीय लड़के जोहान का शव गेटवे ऑफ इंडिया के पास मिला

ढाई लाख लोगों की निजी जानकारियों की चोरी की शुरुआती जांच के दौरान यह बात उभरकर सामने आई है, जिसे अलग-अलग रूट्स एक-एक फाइल के रूप में स्टोर करते हुए चाइनीज ठगों तक पहुंचाया गया और फिर वो डाटा एक ऐसे सर्वर बैंक में स्टोर किया गया है, जिसका इस्तेमाल कभी चाइनीज हैकर्स वापस करते हुए आपके एकाउंट पर हाथ साफ कर सकते हैं।

Read More मुंबई : ऐप-आधारित रेंटल सर्विस से किराए पर ली गई हुंडई क्रेटा कार लेकर भाग गया; व्यक्ति की तलाश शुरू

प्रॉक्सी वॉर के लिए भी इन डाटा का इस्तेमाल दोनों देशों का संबंध बिगड़ने पर कर सकते हैं। वहीं अर्थव्यवस्था तोड़ने के लिए भी फाइनेंशियल अटैक के लिए इन डाटा का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस बारे में मुंबई साइबर सेल के डीसीपी हेमराज सिंह राजपूत ने बताया कि पुलिस ने मई महीने तक १०५ सस्पेक्टेड ऐप आइडेंटिफाई किए हैं और तब से अब तक २५५ ऐप टेक डाउन किए हैं।

Read More सहार पुलिस ने ऑटोरिक्शा चालक को 19 वर्षीय छात्र से 3,500 रुपये की जबरन वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया

लेकिन कई सस्पेक्टेड ऐप्स अभी भी नाम बदलकर उसी कंफिगरेशन के साथ उसी प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हुए हैं। ऐसे में हमने मुहिम शुरू की, जिसे पुलिस मॉनिटरिंग कर रही है। डीसीपी राजपूत का कहना है कि जब भी कोई लिंक या ऐप डाउनलोड करते हैं तो वो हमारे फोन, कैमरा, डाटा, सबको वो एक्सेस देते हैं और सायबर ठग इसी का फायदा उठाते हैं।

एहतियात बरतना ही इससे बचने का एकमात्र जरिया है। लोन एप्लिकेशन ऐप के इस्तेमाल से बचें। उन्‍हें तुरंत डिलीट कर देना चाहिए और जितने भी एप्लिकेशन हैं, खासकर ऑनलाइन पेमेंट एप्लिकेशन उनका पासवर्ड बदलें। कोई भी एप्लिकेशन को जब हम डाउनलोड करते हैं तो उसमें तीन चीज पूछी जाती है don’t allow, allow while using app और always  उसमें से हमें सेटिंग में जाकर allow while using app कर देना है, ताकि उसका एक्सेस कोई और न ले सके।

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

 मुंबई : ऐतिहासिक किलों की शान और सुरक्षा के लिए महाविकास अघाड़ी सरकार ने एक अहम कदम; खास कमेटी बनाने का फैसला मुंबई : ऐतिहासिक किलों की शान और सुरक्षा के लिए महाविकास अघाड़ी सरकार ने एक अहम कदम; खास कमेटी बनाने का फैसला
मुंबई : चार फ्लैट्स के घोटाले में माणिकराव कोकाटे के इस्तीफे की मांग
मुंबई: पांच पुलिसकर्मियों को जमानत से इनकार; 'फिरौती' के तौर पर 25 लाख रुपये मांगने और पीड़ितों के परिवार से 5 लाख रुपये मिलने के बाद उन्हें छोड़ने का आरोप 
मुंबई: लैंबॉर्गिनी कार को 251 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सी लिंक पर दौड़ाते हुए वीडियो वायरल; लग्जरी कार जब्त 
मुंबई: कस्टम ने 2.5 किलो सोना और 8.4 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद की
मुंबई: महिला यात्री ने गवां दी जान; कई यात्री जख्मी; बंद हो सकती है बाइक टैक्सी