सिधे सादे मांत्रि रामदास आठवले खरीदारी के लिए आम जगह पर

सिधे सादे मांत्रि रामदास आठवले खरीदारी के लिए आम जगह पर

दिल्ली के तख़्त पर एकक राज्य मंत्री के रूप में बैठने वाले सामाजिक न्याय मांत्रि रामदास आठवले आज उन्ही के बांद्रा इलाके के एक साधे दुकान में कुछ खरीदारी के लिए स्वयं गए.और खुद के हातो से ही कुछ खरीदा.ज्ञात हो के इतने बड़े मांत्रि के आगे पिछे अक्सर कार्यकर्ताओका तांता लगा हुवा रहता है.और इस तबके के मांत्रि अपने स्टेट्स को संभालते रहते है .तो वे ऐसे आम दुकान में खुद क्यों जाएंगे.पर इस साधे दुकान में खुद शिरकत कर मांत्रि रामदास आठवले ने यह जाता दिया के वे मांत्रि हसि तो क्या.वे भी आम जनता कि ही तरह ख़रीदारी करते है .जिन्हें अपने मांत्रि होने का कोई गुरूर नही है .आज देश में जहाँ भी लोकसभा के चुनाव हो रहे है वहाँ नरेंद्र मोदी,औऱ अमित शाह के साथ साथ स्टार प्रचारक के रूप में रामदास आठवले छाये हूए है .हर जगहों पर प्रचार के लिए उम्मीद्वार अपना पैसा खर्चा कर हेलीकॉप्टर या चार्टर्ड हवाई जहाज से रामदास आठवले को बुला रहे है .इतना ही नही अब वे बिग बॉस मराठी 2 में भी आमंत्रित किए जा चुके है .

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News