वडाला टी टी पुलिस ने लाया अपराधी को पकड़कर जौनपुर से
By: Rokthok Lekhani
On

मुंबई के वडाला टी टी पुलिस को दफ़ा 376 के एक मामले में अभियुक्त की तलाश थि.असको तलाशते हूए मुंबई की यह पुलिस सीधे उत्त्तर भारत जौनपुर पहुँच गई.और वहाँ के पांडे पट्टी गाँव ,इमलो पोस्ट ,तहसिल सदर से 20 साल के अभियुक्त किशनकुमार अभोरिक लाल जैसवार को हिरासत में लिया .हिरासत के कानूनी प्रक्रिया पुरी करने हेतु किशनकुमार को जौनपुर के सत्र अदालत में ट्रांज़िट रिमांड के साथ पेश किया .वही अदालत ने जाँच की जरूरत को समझते हूए उसे वडाला टी टी पुलिस के हवाले कर पुलिस रिमांड में भेजा.जिसपर अपराध संख्या क्रमांक 79/ 2019 दफ़ा 376,315 के तहत अपराध दर्ज़ है .इस मामले में ,सब इंस्पेक्टरचंद्रकांत जाधव , असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लक्ष्मन कुरकुरे,और पुलिस सिपाई रामदास जावीर ने कड़ी मेहनत की हैं.