₹23.75
Mumbai 

मुंबई : ₹23.75 करोड़ के बैंक गारंटी फ्रॉड में दो लोग गिरफ्तार

मुंबई : ₹23.75 करोड़ के बैंक गारंटी फ्रॉड में दो लोग गिरफ्तार इकोनॉमिक ऑफेंस विंग  मुंबई ने धोखाधड़ी, जालसाजी और क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी के एक केस में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह केस वेलस्पन डक्टाइल आयर पाइप्स लिमिटेड ने दायर किया था। कंपनी ने आरोप लगाया था कि तीर्थ गोपिकॉन लिमिटेड और उसके डायरेक्टर्स ने नकली बैंक गारंटी देकर उससे 23.75 करोड़ रुपये की ठगी की है। इस केस के सिलसिले में, इकोनॉमिक ऑफेंस विंग  ने CBI के ज़रिए मुख्य आरोपी, तीर्थ गोपिकॉन लिमिटेड के डायरेक्टर महेशभाई कुंभानी और उनके साथी गौरव प्रदीप धाकड़ को इंदौर से कस्टडी में लिया और उन्हें फॉर्मल तौर पर गिरफ्तार कर लिया। 
Read More...

Advertisement