disappears
Mumbai 

मुंबई : 79 साल की एक महिला के अचानक गायब; GPS ट्रैकर की वजह से हॉस्पिटल में ट्रेस किया गया

मुंबई : 79 साल की एक महिला के अचानक गायब; GPS ट्रैकर की वजह से हॉस्पिटल में ट्रेस किया गया साउथ मुंबई में शाम की वॉक के दौरान 79 साल की एक महिला के अचानक गायब होने से उनके परिवार वाले परेशान हो गए थे, लेकिन उनके पोते के उनके नेकलेस में लगाए गए GPS ट्रैकर की वजह से उन्हें हॉस्पिटल में ट्रेस किया गया, जहाँ एक टू-व्हीलर से टक्कर लगने के बाद उन्हें तुरंत ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि 3 दिसंबर को सेवरी इलाके में एक टू-व्हीलर ने सायरा बी ताजुद्दीन मुल्ला को टक्कर मार दी, जिसके बाद कुछ पैदल चलने वालों ने उन्हें सरकारी KEM हॉस्पिटल पहुँचाया।
Read More...

Advertisement