Garib
Mumbai 

बांद्रा : गरीब नगर से कलानगर के बीच निर्माणाधीन स्काईवॉक का काम अंतिम चरण में 

बांद्रा : गरीब नगर से कलानगर के बीच निर्माणाधीन स्काईवॉक का काम अंतिम चरण में  बांद्रा रेल्वे स्टेशन से पूर्व में कलानगर- म्हाडा की ओर आने-जाने वाले राहगीरों के लिए राहत की खबर है। गरीब नगर से कलानगर के बीच निर्माणाधीन स्काईवॉक का काम अंतिम चरण में है। इस स्काईवॉक के खुलने के बाद पैदल यात्रियों की राह आसान हो जाएगी। बांद्रा-पूर्व विधानसभा क्षेत्र के शिवसेना (य़ूबीटी) के विधायक वरुण सरदेसाई के अनुसार लंबे समय से इस स्काईवॉक का इंताजार लोग कर रहे हैं।
Read More...

Advertisement