184 cases of GBS in Maharashtra
Maharashtra 

महाराष्ट्र में GBS के 184 मामले, 6 की मौत 

महाराष्ट्र में GBS के 184 मामले, 6 की मौत  पुणे के बाद अब पूरे महाराष्ट्र में जीबीएस तेजी से पांव पसार रहा है। राज्य में GBS से संक्रमित होने वालों की संख्या 184 तक पहुंच गई है। जबकि इस बीमारी से ग्रसित कुल 6 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। 89 लोगों को डिस्चार्ज मिल गया है, लेकिन 47 लोग अभी भी ICU में है और 20 मरीज वेंटीलेटर पर हैं। बता दें कि GBS एक दुर्लभ और गंभीर तंत्रिका तंत्र विकार है, जिसमें शरीर का इम्यून सिस्टम (रोग प्रतिरोधक क्षमता) अपने ही तंत्रिका तंतुओं पर हमला करना शुरू कर देता है। यह शरीर के तंत्रिका तंत्र के तंतुओं को नुकसान पहुंचाता है, जिससे मांसपेशियों में कमजोरी, सुन्नता और कभी-कभी पैरों या हाथों में लकवा जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
Read More...

Advertisement