Demolished country liquor dens in Dombivli West
Mumbai 

डोंबिवली पश्चिम के दे देसी शराब के अड्डे ध्वस्त 

डोंबिवली पश्चिम के दे देसी शराब के अड्डे ध्वस्त  पुलिस उपायुक्त अतुल जेंडे के आदेश पर विष्णुनगर पुलिस ने डोंबिवली पश्चिम के देवीचापड़ा स्थित हनुमान मंदिर के पास कुछ वर्षों से चल रहे देसी शराब के अड्डे को ध्वस्त कर दिया। इस अड्डे पर दिन-रात ग्राहक शराब खरीदने और पीने आते थे। शराब पीने के बाद वे इस क्षेत्र में उत्पात मचाते थे। इससे रात में शांति भंग हो रही थी। देवीचापड़ा में हनुमान मंदिर के पीछे चिमन पाटिल के निवास में घर के सामने एक आशियाना बनाकर शराब दुकान संचालक मच्छिंद्र चिमन पाटिल (40) ने होटल स्टाइल में देसी और विदेशी शराब बेचने वाली शराब की दुकान शुरू कर दी थी। दिन-रात ग्राहक इस अड्डे पर शराब पीने और खरीदने आते थे।
Read More...

Advertisement