मुंबई-नवी मुंबई का सफर टेंशन फ्री होगा, अटल सेतु पर टोल पर 50% की छूट 'या' गाड़ियों के लिए पूरी तरह टोल-फ्री सफर
The Mumbai-Navi Mumbai journey will be tension-free, with a 50% discount on toll at Atal Setu, or a completely toll-free journey for vehicles.
अटल सेतु मुंबई और नवी मुंबई को जोड़ने वाला एक अहम पुल है। इस पुल पर सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अटल सेतु के इस्तेमाल पर लगने वाले टोल में 50 प्रतिशत की छूट एक और साल के लिए देने के फैसले को शनिवार को कैबिनेट की मीटिंग में मंजूरी दे दी गई।
मुंबई : अटल सेतु मुंबई और नवी मुंबई को जोड़ने वाला एक अहम पुल है। इस पुल पर सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अटल सेतु के इस्तेमाल पर लगने वाले टोल में 50 प्रतिशत की छूट एक और साल के लिए देने के फैसले को शनिवार को कैबिनेट की मीटिंग में मंजूरी दे दी गई। इसके अलावा इलेक्ट्रिक मोटर कार और बसों के लिए अटल सेतु के टोल से पूरी छूट को नोटिफिकेशन में शामिल करने को भी मंजूरी दी गई। इससे ई-वाहन मालिकों के साथ-साथ दूसरे वाहन मालिकों को भी राहत मिलेगी।
कब तक थी मंजूरी?
दरअसल महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट ने 4 जनवरी 2024 को अपनी मीटिंग में अटल सेतु के इस्तेमाल पर 50 प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया था। उस फैसले के मुताबिक, 1 जनवरी, 2026 से 31 दिसंबर 2026 तक टोल लेने की मंजूरी दी गई थी। इसके साथ ही दूसरे वाहनों के लिए एक तरफ की यात्रा के लिए टोल की दरें भी तय कर दी गई हैं।
एक तरफ की यात्रा के लिए लगने वाला टोल
मोटर, जीप, वैन, हल्के मोटर वाहन - 250 रुपये, 200 रुपये, 250 रुपये, 50
लाइट कमर्शियल व्हीकल, लाइट गुड्स व्हीकल, मिनी बस- 400 रुपये, 320 रुपये, 80 रुपये
ट्रक या बस (टू-सीटर) - 830 रुपये, 655 रुपये, 170 रुपये
थ्री-सीटर कमर्शियल व्हीकल- 905 रुपये, 715 रुपये, 185 रुपये
हैवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी, अर्थ-मूविंग मशीनरी, एक से ज़्यादा सीट वाली गाड़ियां - 1300 रुपये, 1030 रुपये, 270 रुपये
वेरी हैवी व्हीकल, सात या उससे ज़्यादा सीट वाली गाड़ियां - 1500 रुपये, 1255 और 325 रुपये


