ISIS कथित इंडिया प्रमुख साकिब नाचन की मौत के बाद भिवंडी के पडघा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई
Security tightened in Bhiwandi's Padgha after the death of ISIS alleged India chief Saqib Nachan

मुंबई : तथाकथित इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के भारत में संचालन के कथित प्रमुख और प्रतिबंधित स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के पूर्व पदाधिकारी साकिब नाचन की शनिवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत के बाद भिवंडी के पडघा-बोरीवली इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
ठाणे ग्रामीण पुलिस सहित 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को इलाके में तैनात किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूरे पडघा में प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा वैन और अधिकारी तैनात किए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि "वाहनों की गहन जांच की जा रही है और इलाके से अपरिचित लोगों से एहतियाती उपाय के तौर पर पूछताछ की जा रही है।"
सुरक्षा बढ़ाए जाने का उद्देश्य कानून और व्यवस्था बनाए रखना और नाचन की मौत के बाद किसी भी संभावित अशांति को रोकना है। 25 जून को नाचन को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद से ही पडघा में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई थी। उनकी मौत के बाद सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए ठाणे ग्रामीण से अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।