Solapur: फैक्ट्री में आग 8 मजदूरों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख
Solapur: 8 workers died in factory fire, President expressed grief
By: Rokthok Lekhani
On

महाराष्ट्र में सोलापुर शहर के अक्कलकोट रोड एमआईडीसी में रविवार को एक तौलिया फैक्ट्री में भीषण आग लगने से आठ श्रमिकों की जलकर मौत हो गई है। बताया गया है कि कपड़ा फैक्ट्री का मालिक परिवार समेत वहीं रहता था।
फैक्ट्री से धुआं निकलता देख इलाके के कुछ लोगों ने पुलिस को फोन किया। कुम्भारी उप केंद्र, मार्डी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सोलापुर जिला अस्पताल से सरकारी एंबुलेंस भेजी गईं। पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए पुलिस प्रशासन, राजस्व प्रशासन और दमकल विभाग ने अथक प्रयास किया।
Read More मुंबई : 38 करोड़ रुपये की फर्जी बैंक गारंटी से जुड़े वित्तीय धोखाधड़ी मामले में चार लोग गिरफ्तार