मुंबई में पार्किंग पॉलिसी जल्द लागू होगी, बने नियम; बिना नंबर वाले दोपहिया वाहनों के लिए नई नीति

Parking policy will be implemented soon in Mumbai, rules made; New policy for two-wheelers without number plates

मुंबई में पार्किंग पॉलिसी जल्द लागू होगी, बने नियम; बिना नंबर वाले दोपहिया वाहनों के लिए नई नीति

महाराष्ट्र सरकार ने बजट में 30 लाख रुपये से अधिक मूल्य के इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर 6% चार्ज लगाने की घोषणा की थी जिस पर शुक्रवार को मुहर लग गई। महाराष्ट्र मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन के लिए पेश विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि 30 लाख रुपये से अधिक कीमत के इलेक्ट्रिक वाहन विदेशों से मंगाने वाले गरीब नहीं हैं। इसलिए सरकार ने ऐसे वाहनों पर 6% चार्ज लगाने का फैसला किया है।

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने बजट में 30 लाख रुपये से अधिक मूल्य के इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर 6% चार्ज लगाने की घोषणा की थी जिस पर शुक्रवार को मुहर लग गई। महाराष्ट्र मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन के लिए पेश विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि 30 लाख रुपये से अधिक कीमत के इलेक्ट्रिक वाहन विदेशों से मंगाने वाले गरीब नहीं हैं। इसलिए सरकार ने ऐसे वाहनों पर 6% चार्ज लगाने का फैसला किया है। विधान परिषद में पेश बिल पर चर्चा में भाग लेते हुए सदस्यों ने मांग किया कि सरकार को 6% टैक्स 30 लाख की बजाए 60 लाख रुपये तक के वाहनों पर लगाना चाहिए, जिसे मंत्री ने अस्वीकार कर दिया। सरनाईक ने कहा कि ऐसे वाहनों को गरीब लोग नहीं खरीदते, इसलिए इलेक्ट्रिक वाहन कर में वृद्धि करके सरकार को अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा। उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि इससे लोगों के इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर असर पड़ेगा।
 
मुंबई में लागू होगी पार्किंग पॉलिसी !
मुंबई जैसे शहर में होटल में काम करने वाले वेटर के पास भी चार पहिया वाहन है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुंबई में गाड़ियों की गाड़ियों की संख्या में कितनी तेजी से वृद्धि हो रही है। विधान परिषद में मुंबई और पुणे में बढ़ते वाहनों की संख्या और उसके दुष्प्रभाव को लेकर सदस्यों की चिंता पर परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने सहमति जताई। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुंबई में पार्किंग पॉलिसी लागू की जाएगी।
 
मुंबई में एक शख्स के पास 10-10 गाड़ियां
महाराष्ट्र मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन के लिए पेश विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए बीजेपी के प्रवीण दरेकर ने कहा कि हालत यह है कि वन BHK का जिसके पास घर है, उसके पास भी कार है। एक फैमिली में 3-3 कार हैं, वहीं मुंबई में एक-एक व्यक्ति के पास 10-10 गाड़ियां हैं। एक परिवार में 10 कारों की क्या जरूरत है? मुंबई और पुणे जैसे महानगर में गाड़ियों की वजह से पैदल चलने वालों का आना-जाना मुश्किल है। सड़क पर पार्किंग करने से आम जनता को असुविधा होती है। सरकार को पार्किंग को लेकर गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए। आवश्यकतानुसार ही गाड़ियां होनी चाहिए।