मरोल इलाके में गैस पाइपलाइन में लीकेज के कारण भीषण आग; कार, रिक्शा और बाइक जलकर राख
Massive fire due to leakage in gas pipeline in Marol area; Car, rickshaw and bike burnt to ashes
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के मरोल इलाके में गैस पाइपलाइन में लीकेज के कारण भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. गैस पाइपलाइन में आग लगने से एक कार, रिक्शा और बाइक जलकर राख हो गई. इस घटना में 3 लोग घायल हुए हैं. घायलों को तुरंत नजदीकी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
मुंबई ; मुंबई के मरोल इलाके में गैस पाइपलाइन में लीकेज के कारण भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. गैस पाइपलाइन में आग लगने से एक कार, रिक्शा और बाइक जलकर राख हो गई. इस घटना में 3 लोग घायल हुए हैं. घायलों को तुरंत नजदीकी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
मुंबई फायर विभाग के एडीएफओ एसके सावंत ने इस घटना को लेकर बताया, "हमें रात करीब 12:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. घटना उस जगह हुई जहां बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) का काम चल रहा था. हमें पहली सूचना मिली है कि आग की चपेट में आने से 3 लोग झुलस गए हैं. उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है."
घटना के समय करीब साढ़े 12 बजे शेरे पंजाब जंक्शन के पास सड़क का काम चल रहा था, तभी जेसीबी की चपेट में आने से बड़ी गैस पाइपलाइन फट गई. गैस पाइपलाइन फटने से भीषण आग लग गई, इसी आग की चपेट में वहां से गुजर रही तीन कारों में आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आधे घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया.
फिलहाल, एमआईडीसी पुलिस सड़ककर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है. आग की इस घटना में अरविंद कुमार कैथल (21) 30 से 40 प्रतिशत बर्न इंज्यूरी, अमन हरिशंकर सरोज (22) 40 से 50 प्रतिशत बर्न इंज्यूरी और सुरेश कैलास गुप्ता (52) ऑटोरिक्शा ड्राइवर इस घटना में 20 प्रतिशत तक जल गए.
आग लगने की वजह क्या है?
एडीएफओ एसके सावंत के मुताबिक घटना की जगह पर बीएमसी का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य दौरान पीएनजी गैस पाइपलाइन डैमेज होने के बाद गैस लीकेज की घटना सामने आई और अचानक आग लग गई. इस घटना में मौके पर मौजूद कार, रिक्शा और बाइक जलकर राख हो गई.
Comment List