कुर्ला इलाके में कबाड़ की एक दुकान में भीषण आग

A huge fire broke out in a junk shop in Kurla area

कुर्ला इलाके में कबाड़ की एक दुकान में भीषण आग

कुर्ला इलाके में कबाड़ की एक दुकान में शनिवार को भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग शाम करीब 4.20 बजे कुर्ला पश्चिम में कबाड़ बाजार के सामने स्थित इक्विनॉक्स इमारत के पास एक दुकान में लगी। 

मुंबई : कुर्ला इलाके में कबाड़ की एक दुकान में शनिवार को भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग शाम करीब 4.20 बजे कुर्ला पश्चिम में कबाड़ बाजार के सामने स्थित इक्विनॉक्स इमारत के पास एक दुकान में लगी। 

उन्होंने बताया कि आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने बताया कि आग कबाड़ की दुकान के बाहर नहीं फैली। उन्होंने बताया कि दमकल की आठ गाड़ियां और पानी के टैंकर मौके पर भेजे गए हैं तथा आग बुझाने का काम जारी है।

Read More ठाणे : सत्र न्यायालय ने 292 जीवित कम तीव्रता वाले बमों को नष्ट करने का आदेश दिया