नागपुर में 850 डेंगू मरीज

850 dengue patients in Nagpur

नागपुर में 850 डेंगू मरीज

 

नागपुर. जिले में स्क्रब टायफस, स्वाइन फ्लू का प्रकोप बना हुआ है. एक ओर जहां त्योहारों के सीजन में उत्साह का माहौल है वहीं दूसरी ओर डेंगू ने भी हलाकान कर रखा है. पिछले 2 महीने में जिले के अस्पतालों में कई मरीज भर्ती हुये. कुल 7,000 नमूनों की जांच की गई जिसमें 850 डेंगू ग्रस्त पाये गये.

Read More भायंदर : नशे के सौदागरों पर पुलिस की कार्रवाई हुई तेज

मच्छरों के लिए पोषक वातावरण होने से ही डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. प्रशासन द्वारा भले ही उपाय योजना की जा रही हो लेकिन मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. 1 अगस्त को सिटी में 111 डेंगू ग्रस्त थे लेकिन पिछले 60 दिनों के भीतर मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हुई. त्योहारों के सीजन में बीमारी आर्थिक और शारीरिक रूप से हलाकान कर रही है.

Read More कल्याण : केडीएमसी के कर वसूली केंद्रों पर छुट्टी के दिन भी उमड़े लोग; तीन प्रभागों में 15.38 लाख रुपए की कर वसूली 31 अगस्त तक 5% की छूट भी उपलब्ध

पिछले सप्ताह अच्छी बारिश हुई. बारिश के बाद वातावरण में भी ठंडक पसर गई थी लेकिन बारिश गायब होते ही उमस बढ़ने के साथ ही मच्छरों का भी प्रकोप एक बार फिर बढ़ गया है. डॉक्टरों की मानें तो डेंगू के मरीजों को आराम की जरूरत होती है. इस दौरान भरपूर पानी पीना भी आवश्यक होता है. एक बार डेंगू होने के बाद दोबारा होने की संभावना बनी रहती है.

Read More मुंबई : सावली बार में ऑर्केस्ट्रा की मंज़ूरी रद्द; गृह राज्य मंत्री योगेश् कदम के इस्तीफे की मांग 

बारिश के सीजन में कूलर की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन गर्मी और उमस की वजह से अब भी कई घरों में कूलर लगे हैं. इसमें पानी जमा होता है. साथ ही उपयोग में नहीं आने वाले कुएं, निर्माण कार्य वाली जगह पर मच्छरों के पनपने की संभावना अधिक रहती है. इन जगहों पर मच्छरों का प्रजनन अधिक होता है. नियंत्रण और रोकथाम के लिए सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनाना आवश्यक है.

Read More पुणे : शिक्षा विस्तार अधिकारी 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

 -डॉ. प्रवीण शिंगाडे, सहयोगी प्राध्यापक, मेडिकल