निवेश से प्रतिशत के नाम पर कारोबारी से 31 करोड़ की धोखाधड़ी मैनेजर समेत मालिक के खिलाफ गबन का मामला दर्ज।
A case of embezzlement registered against the manager and the owner for defrauding a businessman of Rs 31 crore in the name of percentage from investment.
मुस्तकीम खान।
भिवंडी ।। एक कंपनी के मालिक और प्रबंधक द्वारा मिली भगत कर एक व्यवसायी को मूल निवेश पर 11 से 12 प्रतिशत का लाभ देने का लालच देकर उसके साथ 31 करोड़ रुपये की धोखाधडी करने का मामला सामने आया है । इस मामले में नारपोली पुलिस स्टेशन में कंपनी मालिक पराग पंकज ठक्कर (44 जिला मुलुंड पश्चिम) और प्रबंधक सागर शंकरन चिनरामपेल्ली (45 जिला विरार पश्चिम के खिलाफ़ मामला दर्ज़ किया गया हैं ।
पुलिस के मुताबिक पराग ठक्कर इंडो पैसिफिक ग्लोबल सर्विसेज नामक कंपनी के मालिक हैं और सागर उक्त कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। दोनों ने जनवरी 2022 से 3 फरवरी 2023 के बीच कामतघर इलाके में गणेश मंदिर के पास वऱ्हाळदेवी अपार्टमेंट ए 21 में रहने वाले कारोबारी संदीप कुमार भगवानदास गुप्ता को इंडो पैसिफिक ग्लोबल सर्विसेज नामक कंपनी में निवेश करने के लिए कहा और उस राशि पर प्रति माह 11 से 12 प्रतिशत लाभ कमाने का लालच दिया । जिस के लिय व्यापारी ने कंपनी में 31 करोड़ 95 लाख 27 हजार 300 रुपए का निवेश किया था। इसके बाद दोनों भामटों ने उक्त राशि को नोटरीकृत कर व्यापारी को एक वचन पत्र दिया और फ्रीज किए गए इंडेलसैंड बैंक खाता संख्या 259967123456 के 42 चेक देकर धोखाधड़ी की ।इस मामले में व्यवसायी संदीप कुमार की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 406, 34 के तहत मामला दर्ज किया है । आगे की जांच पोनि प्रमोद कुम्हार कर रहे हैं ।

