भाजपा महिला नेता सना खान पिछले पांच दिनों से लापता
BJP women leader Sana Khan has been missing for the past five days
By: Rokthok Lekhani
On
भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता सना खान पिछले पांच दिनों से लापता होने की जानकारी मिली है. सना के परिजनो की शिकायत पर मानकापुर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस प्रकरण में जांच करने के लिए नागपुर पुलिस की टीम जबलपुर पहुंच गई है.
पुलिस के मुताबिक, सना खान नागपुर से 1 अगस्त को जबलपुर अपने एक बिजनेस पार्टनर से मिलने गई. वहां से उन्होंने फोन पर अपने परिवार से बात भी की, लेकिन फिर 2 अगस्त से उनका फोन बंद है. 3 अगस्त को परिवार की शिकायत पर लापता होने की शिकायत लेकर नागपुर पुलिस तलाश कर रही है. पता चला है कि जिससे मिलने गई थीं, वो भी लापता है.
Today's Epaper
Tags:

