जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग के आरोपी चेतन सिंह 7 अगस्त तक रेलवे पुलिस की हिरासत में
By: Rokthok Lekhani
On
महाराष्ट्र के पालघर में जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में गोलीबारी की घटना ने सबको हैरान कर दिया है। ट्रेन में मौजूद यात्रियों की सुरक्षा रेलवे पुलिस की होती है, लेकिन गोलीबारी की इस घटना ने सुरक्षा पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
वहीं आरोपी चेतन सिंह को बोरीवली कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश किया गया। अदालत ने आरोपी चेतन को सात अगस्त तक रेलवे पुलिस की हिरासत में भेज दिया है।बता दें कि मुंबई जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक कांस्टेबल चेतन सिंह ने फायरिंग की थी। इस फायरिंग में आरपीएफ के एक ASI और तीन यात्रियों की मौत हो गई थी।
Today's Epaper
Tags:

