Thane में ST Bus का बड़ा Accident, कंडक्टर और महिला यात्री हुए जख्मी
ST bus accident in Thane, conductor and female passenger injured
By: Rokthok Lekhani
On
ठाणे से बोरीवली जा रही महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम (एसटी) की बस शनिवार सुबह करीब 6 बजे एक्सीडेंट हो गया। जी हां ठाणे में ईस्टर्न एक्सप्रेस वे पर यह बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ऐसे में अब हाल ही में जानकारी सामने आई है कि तेज गति से बस ले जाते समय उसने बस के आगे चल रहे कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी। जिस बस में मालवाहक बैठा था उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समय बस में 9 यात्री सवार थे, जिनमें से बस कंडक्टर अमर परब और महिला यात्री गीता कदम घायल हो गई
Today's Epaper
Tags:

