'उनसे बड़ा देशद्रोही कोई नहीं'...BJP नेता नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
Nobody is bigger traitor than him...BJP leader Nitesh Rane targets Uddhav Thackeray.....
बीजेपी के विधायक नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा है। राणे ने अपने बयान में उद्धव ठाकरे को देशद्रोही तक बता दिया है। उन्होंने उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर अंतर्राष्ट्रीय गद्दार दिवस मनाने का भी सुझाव दिया।
महाराष्ट्र बीजेपी विधायक नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए उन्हें सबसे बड़ा देशद्रोही बताया है। उन्होंने कहा, "उद्धव ठाकरे 27 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाते हैं। उनसे बड़ा देशद्रोही कोई नहीं। वह एक ऐसे गद्दार हैं जिन्होंने अपने पिता की विचारधारा के साथ विश्वासघात किया, हिंदुत्व के साथ विश्वासघात किया, मराठी, देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के साथ विश्वासघात किया...इसलिए, 27 जुलाई को "अंतर्राष्ट्रीय गद्दार दिवस" घोषित किया जाना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि संयुक्त राष्ट्र मेरे अनुरोध पर विचार करेगा....BJP leader Nitesh Rane targets Uddhav Thackeray....
बता दें, नितेश राणे अक्सर अपने बयानों और दावे को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इस बार उन्होंने उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है और उनपर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. इसपर अभी उद्धव ठाकरे गुट की तरफ से किसी ने भी प्रतिक्रिया नहीं दी है. कुछ दिन पहले नितेश राणे ने शरद पवार पर एक बयान दिया था जिसके बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल आ गया था. नितेश राणे लव जिहाद का मुद्दा भी उठाते रहते हैं. शरद पवार पर बयान देने के बाद एनसीपी खेमे ने बीजेपी की कड़ी आलोचना भी की थी.....BJP leader Nitesh Rane targets Uddhav Thackeray....
.jpg)
कुछ दिन पहले नितेश राणे ने दावा किया था कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी संजय राउत जल्द ही शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल होंगे. हालांकि खुद शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी ने इस दावे को खारिज कर दिया था. बीजेपी विधायक ऐसे दावे कई बार कर चुके हैं....BJP leader Nitesh Rane targets Uddhav Thackeray...
कौन हैं नितेश राणे?
कंकावली से विधायक नितेश, केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे के पुत्र हैं, जो महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता हैं. अक्सर नितेश राणे और ठाकरे गुट के बीच वाक युद्ध होता रहा है....BJP leader Nitesh Rane targets Uddhav Thackeray...

