'ऐसे कचरे लोग हवा में उड़ जाते हैं', मनीषा कायंदे के शिंदे गुट में शामिल होने पर संजय राउत का वार
Sanjay Raut attack Manisha kayande...
By: Online Desk
On
संजय राउत ने मणिपुर हिंसा के सवाल पर कहा कि वहां आम जनता सड़क पर विरोध कर रही है। मैं केंद्र सरकार से पूछना चाहता हूं कि आप वहां पर शांति व्यवस्था क्यों नहीं बना पा रहे। इस दौरान राउत ने पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम पर भी सवाल खड़े किए।
मनीषा कायंदे के शिंदे गुट में शामिल होने पर संजय राउत ने बड़ा निशाना साधा है..Sanjay Raut attack Manisha kayande...
इस बारे में पूछे गए सवाल पर राउत ने कहा कि, 'उससे क्या फर्क पड़ता है? मुझे नहीं पता कि वह कहां से आई थी और कहां गई? नहीं पता कि उसे पार्टी में कौन लाया और एमएलसी पद दिया...Sanjay Raut attack Manisha kayande...

उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि ऐसे कचरा लोग हवा में उड़ जाते हैं।

