मुंब्रा के रतिबन्दर परिसर में कपडे और प्लास्टिक में लपेटी हुई एक अज्ञात महिला की लाश मिली
Body of an unidentified woman wrapped in cloth and plastic found in Mumbra's Ratibunder complex
.jpeg)
मुंब्रा के रतिबन्दर परिसर में कपडे और प्लास्टिक में लपेटी हुई एक अज्ञात महिला की लाश मिली है बताया जा रहा है कि लाश दो से तीन दिन की है कंडीशन काफी खराब है, डेड बॉडी पहले एक कपड़े में फिर प्लास्टिक में लपेट कर सेलो टेप लगा पोटला बना कर किसी रेतिबंदर खाड़ी से लग कर इस फेंक दिया पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है कि हत्या करने के बाद यहां पर लाकर फेक दिया है ।
आपको बता दे स्थानीय लोगो ने इसे देखा पहले तो कचरा समझा मगर बदबू आने की वजह पुलिस को फोन किया गया मौके पर पहुंची पुलिस पहुंची तो उसके अंदर एक महिला की लाश मिली है मृतक महिला को उम्र 20 से 25 वर्ष के आसपास बताई जा रही है मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, एसीपी विलाश शिन्दे भी मौके पर पहुंचे, मुम्ब्रा पुलिस कानून प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वही पुलिस की इस मामले आगे जांच जारी है मुंब्रा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर संजय पवार ने क्या जानकारी दी है