
शहनाई बजने से पहले उठी युवती की अर्थी, मंगेतर ने की गोली मरकर हत्या
In a shocking incident reported from UP's Pratapgarh, a man allegedly murdered his fiancee...
पूरा मामला पट्टी कोतवाली के कठार गांव की है. बुधवार सुबह करीब 4 बजे जब युवती शौच के लिए निकली थी तभी मंगेतर ने उसकी गोली मार हत्या कर दी. घटना के बाद मंगेतर ने भी सई पुल से नदी में कूदकर जान देने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है...
प्रतापगढ़. यूपी के प्रतापगढ़ से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवती डोली उठने से पहले ही अर्थी उठ गई. आरोप है कि मंगेतर ने ही युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद खुद सई नदी में कूदकर जान देने का प्रयास किया, लेकिन पानी काम होने की वजह से ग्रामीणों इ उसे बचा लिया। हालांकि हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किया है और मामले की तफ्तीश में जुटी है..Shocking incident reported from UP's Pratapgarh...
दरअसल, पूरा मामला पट्टी कोतवाली के कठार गांव की है. बुधवार सुबह करीब 4 बजे जब युवती शौच के लिए निकली थी तभी मंगेतर ने उसकी गोली मार हत्या कर दी. घटना के बाद मंगेतर ने भी सई पुल से नदी में कूदकर जान देने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है....Shocking incident reported from UP's Pratapgarh...
पुलिस ने घटना स्थल से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक करिश्मा और रिंकू की शादी 25 जून को होनी थी. लेकिन शहनाई बजने से पहले ही युवती के घर से उसकी अर्थी उठी. हालांकि हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना की सूचना के बाद सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है कि आखिर किस वजह से यह हत्या की गई....Shocking incident reported from UP's Pratapgarh...
Rokthok Lekhani Epaper
Related Posts
Post Comment
Latest News


Comment List