एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर दोस्तों के साथ मेक्सिको में मनाएंगी नया साल...

Actress Bhumi Pednekar will celebrate New Year in Mexico with friends.

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर दोस्तों के साथ मेक्सिको में मनाएंगी नया साल...

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर फिल्म शूटिंग शेड्यूल से ब्रेक लेते हुए अपने दोस्तों के साथ मेक्सिको में नए साल का सेलिब्रेट करने जा रही हैं. भूमि पेडनेकर इस साल लगभग सात फिल्मों की शूटिंग करने के बाद ब्रेक लेंगी. कोरोना महामारी लॉकडाउन हटने के बाद से बिना रुके काम करने के बाद भूमि अपने दोस्तों के साथ मैक्सिको की सफर करने को तैयार हैं.

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर फिल्म शूटिंग शेड्यूल से ब्रेक लेते हुए अपने दोस्तों के साथ मेक्सिको में नए साल का सेलिब्रेट करने जा रही हैं. भूमि पेडनेकर इस साल लगभग सात फिल्मों की शूटिंग करने के बाद ब्रेक लेंगी. कोरोना महामारी लॉकडाउन हटने के बाद से बिना रुके काम करने के बाद भूमि अपने दोस्तों के साथ मैक्सिको की सफर करने को तैयार हैं.

दरअसल एक्ट्रेस की इस महीने की शुरूआत में रिलीज हुई फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' सहित उनके पास सात फिल्में हैं. फिल्म में एक्ट्रेस ने विक्की की डांटने वाली पत्नी का किरदार निभाया है, जिसमें भूमि थोड़ा ओवर द टॉप लगती नजर आती हैं, लेकिन ये किरदार एक्ट्रेस पर काफी शूट कर रहा है और उन्हें देखकर भी मजा आ रहा है. 

Read More  मुंबई : श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहादत जयंती और श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी के 350वें गुरुता गद्दी गुरुपर्व को सरकारी स्तर पर मनाने का फैसला

ये एक कॉमेडी थ्रिलर है और फिल्म को डायरेक्ट शशांक खेतान ने किया है. वहीं इस फिल्म को  करण जौहर ने  प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के अलावा एक्टर विक्की कौशल और कियारा आडवाणी भी अहम किरदार में हैं.

Read More मुंबई: एक्ट्रेस रुचि गुर्जर समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो गोविंदा यानि विक्की कौशल की  है और जो डांसर के किरदार को निभा रही है वो कोई और नहीं बल्कि कियारा आडवाणी हैं. वहीं पत्नी गौरी यानि भूमि पेडनेकर विक्की  से उनकी बनती नहीं है और एक बंगले के लिए गोविंदा अपने सौतेले भाई से झगड़ रहे हैं. वहीं  बंगले के आस-पास ही फिल्म की कहानी घुम रही हैं.

Read More मुंबई : फिल्ममेकर पर एक्ट्रेस से 71 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

एक्ट्रेस की आने वाली  फिल्म ''लाइन-अप'' में  डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म  'भीड़', डायरेक्टर अजय बहल की फिल्म  'द लेडीकिलर', डायरेक्टर सुधीर मिश्रा की फिल्म  'आफवा', गौरी खान प्रोड्यूसर की फिल्म  'भक्त', डायरेक्टर  मुदस्सर अजीज फिल्म  की 'मेरे पति की बीवी' और कुछ और  भी प्रोजेक्ट भी शामिल हैं.

Read More मुंबई: भारत की शानदार जीत की खुशी में फटाखे फोडे़ जाने के बाद बिल्डिंग की पहली मंजिल पर भीषण आग