मुंबई के घाटकोपर में स्थित पारेख अस्पताल के पास लगी आग...फायर ब्रिगेड की 8 गाड़िया मौजूद

Fire broke out near Parekh Hospital in Ghatkopar, Mumbai... 8 fire brigade vehicles present

मुंबई के घाटकोपर में स्थित पारेख अस्पताल के पास लगी आग...फायर ब्रिगेड की 8 गाड़िया मौजूद

घाटकोपर में स्थित पारेख अस्पताल के पास आग लग गई है.  मुंबई फायर ब्रिगेड ने बताया कि मौके पर आठ गाड़ियां मौजूद है. यह आग हॉस्पिटल के पास विश्वास बिल्डिंग में लगी है.  

मुंबई : मुंबई के घाटकोपर में स्थित पारेख अस्पताल के पास आग लग गई है.  मुंबई फायर ब्रिगेड ने बताया कि मौके पर आठ गाड़ियां मौजूद है. यह आग हॉस्पिटल के पास विश्वास बिल्डिंग में लगी है.  

इमारत में फंसे लोगों को निकालने की कोशिष हो रही है. अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है. मुंबई फायर सर्विस ने बताया कि पारेख अस्पताल में 22 घायलों को भर्ती कराया गया था लेकिन सांस लेने में परेशानी होने के कारण सभी को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है. 

Read More सोमैया कॉलेज एडमिशन रैकेट के सिलसिले में जूनियर क्लर्क गिरफ्तार