पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर लगे प्रतिबंध का मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया स्वागत...
Chief Minister Eknath Shinde welcomed the ban on Popular Front of India (PFI).

Popular Front of India (पीएफआई) के देश भर के अलग-अलग ठिकानों पर केंद्रीय जांच एजेंसियों की छापेमारियों के बाद केंद्रीय गृहमंत्रालय द्वारा इस संगठन पर 5 सालों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।
मुंबई : पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के देश भर के अलग-अलग ठिकानों पर केंद्रीय जांच एजेंसियों की छापेमारियों के बाद केंद्रीय गृहमंत्रालय द्वारा इस संगठन पर 5 सालों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।
पीएफआई को गैरकानूनी संस्था घोषित किए जाने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मुंबई के बीजेपी विधायक राम कदम और बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने भी पीएफआई पर बैन के फैसले का स्वागत किया है।
मुख्यमंत्री शिंदे आज एक दिन के नासिक दौरे पर आए थे।
तब शिंदे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैंने पहले भी कहा है कि 'पाकिस्तान जिंदाबाद' की भाषा बोलने वालों के लिए इस देश में और महाराष्ट्र में कोई जगह नहीं है। ऐसे देश विरोधी कामों में शामिल लोगों को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जो भी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। केंद्र सरकार ने पीएफआई पर जो बंदी लगाई है, हम उसका स्वागत करते हैं।’
पीएफआई पर 5 सालों की पाबंदी का बीजेपी विधायक राम कदम ने भी स्वागत किया है। राम कदम ने इस मामले में एक ट्वीट किया है।
उन्होने कहा है, ‘इस मुल्क में आतंकवाद की कोई जगह नहीं है…उसे बढ़ावा देने वाले और हमारे नौजवानों को गुमराह करने वालों पर प्रतिबंध आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बदले हुए नए भारत के सशक्त चेहरे को दर्शाता है।’