God of justice
Maharashtra 

मुंबई : धनुष, बाण और घड़ी का नतीजा आ गया है! न्याय के देवता, इन्हें माफ करना - संजय राउत

मुंबई : धनुष, बाण और घड़ी का नतीजा आ गया है! न्याय के देवता, इन्हें माफ करना - संजय राउत डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजीत पवार मौजूद थे। दोनों नेताओं ने उन्हें गणेश जी की मूर्ति भेंट की और चीफ जस्टिस बनने पर बधाई दी। सांसद राउत ने कहा, 'न्याय के देवता, इन्हें माफ करना' डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजीत पवार चीफ जस्टिस सूर्यकांत को बधाई देते हुए, सांसद संजय राउत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। यह फोटो पोस्ट करते हुए संजय राउत ने कहा, "धनुष, बाण और घड़ी का नतीजा आ गया है! न्याय के देवता, इन्हें माफ करना! हे राम!", इन शब्दों में राउत ने अपना गुस्सा ज़ाहिर किया।
Read More...

Advertisement