1255.06 crore allocated to Mumbai Metro project; Maharashtra gets a big gift in Modi 3.0 budget
Mumbai 

मुंबई की मेट्रो परियोजना को 1255.06 करोड़ आवंटित; मोदी 3.0 के बजट में महाराष्ट्र को बड़ी सौगात 

मुंबई की मेट्रो परियोजना को 1255.06 करोड़ आवंटित; मोदी 3.0 के बजट में महाराष्ट्र को बड़ी सौगात  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट संसद में पेश किया. मोदी 3.0 के बजट में महाराष्ट्र को बड़ी सौगात मिली है. बजट में महाराष्ट्र के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी घोषणाओं का ऐलान किया. वित्त वर्ष 2025-2026 के लिए पेश बजट में मुंबई की मेट्रो परियोजना को 1255.06 करोड़ आवंटित किए गए. पुणे मेट्रो विस्तार परियोजना के लिए 699.13 करोड़ रुपये देने का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया.
Read More...

Advertisement