Navi Mumbai: Innocent child held hostage for not paying fees; case filed on father's complaint
Maharashtra 

नवी मुंबई : फीस ना भरने पर मासूम बच्चे को बनाया बंधक; पिता की शिकायत पर केस दर्ज 

नवी मुंबई : फीस ना भरने पर मासूम बच्चे को बनाया बंधक; पिता की शिकायत पर केस दर्ज  फीस ना जमा करने पर एक स्कूल ने पांच साल के बच्चों को कुछ घंटों के लिए अपनी हिरासत में रख लिया. मामले की जानकारी पुलिस को पता चली तो फिर स्कूल के दो स्टाफ के खिलाफ केस रजिस्टर किया गया. पुलिस ने शनिवार को बताया कि बच्चे के पिता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 के अंतर्गत एनआरआई सागरी पुलिस थाने में गुरुवार को केस दर्ज किया गया है.
Read More...

Advertisement