Mumbai: Commissioner Bhushan Gagrani will present BMC budget on February 4; may reach Rs 65
Mumbai 

मुंबई : 4 फरवरी को कमिश्नर भूषण गगरानी पेश करेंगे बीएमसी का बजट;  65,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है

मुंबई : 4 फरवरी को कमिश्नर भूषण गगरानी पेश करेंगे बीएमसी का बजट;  65,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी चार फरवरी को बीएमसी का बजट पेश करेंगे। मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली बीएमसी के बजट से मुंबईकरों को काफी उम्मीद है। चुनावी साल को देखते हुए मुंबईकरों पर किसी नए टैक्स की आशंका कम है। गगरानी पर बजट के जरिए मुंबईकरों को खुश करने का दबाव रहेगा, क्योंकि 2025 में ही बीएमसी चुनाव भी हो सकता है। बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चुनावी साल में मुंबईकरों पर किसी नए टैक्स का बोझ डालने का रिस्क बीएमसी कमिश्नर शायद ही लें।
Read More...

Advertisement