Kalyan: Woman blocked on the way and demanded Rs. 20
Mumbai 

कल्याण : महिला का रास्ता रोककर 20 हजार रुपए की मांग; बेटी के साथ मारपीट की 

कल्याण : महिला का रास्ता रोककर 20 हजार रुपए की मांग; बेटी के साथ मारपीट की  कल्याण पश्चिम के खड़कपाड़ा इलाके में रात के समय तीन तृतीय जाति के लोगों और उनके साथी ने एक महिला का रास्ता रोककर उससे 20 हजार रुपए की मांग की। साथ ही, तृतीय जाति के लोगों ने महिला को अश्लील भाषा में गाली देने के बाद महिला और उसकी छोटी बेटी के साथ मारपीट की साजिश रची।  महिला ने इस संबंध में महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला खड़कपाड़ा इलाके के फ्लावर वैली इलाके में रहती है। लड़की की तबीयत खराब होने के कारण वह रात करीब 8 बजे अपनी छोटी बेटी के साथ अस्पताल जा रही थी।
Read More...

Advertisement