Maharashtra: Tech Week 2025 organized; Key government leaders; cricketers and actors will also participate
Maharashtra 

महाराष्ट्र : टेक वीक 2025 का आयोजन ; सरकार के प्रमुख नेता; क्रिकेटर और अभिनेता भी होंगे शामिल

महाराष्ट्र : टेक वीक 2025 का आयोजन ; सरकार के प्रमुख नेता; क्रिकेटर और अभिनेता भी होंगे शामिल महाराष्ट्र सरकार और Tech Entrepreneurs Association of Mumbai (TEAM) के सहयोग से मुंबई टेक वीक 2025 का आयोजन होने जा रहा है. यह इवेंट 24 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक चलेगा और इसे एशिया का सबसे बड़ा AI केंद्रित कार्यक्रम माना जा रहा है. इसका पहला संस्करण 2024 में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहा था. मुंबई टेक वीक 2025 का उद्देश्य मुंबई को AI इनोवेशन और टेक्नोलॉजी का प्रमुख केंद्र बनाना है.
Read More...

Advertisement