मुंबई: हमारे पास सिर्फ 6 सीटें कम, मुंबई मेयर चुनाव पर उद्धव की टीम बोली- बस देखते रहिए

Mumbai: We're just 6 seats short, Uddhav Thackeray's team on Mumbai mayoral election: "Just wait and watch."

मुंबई: हमारे पास सिर्फ 6 सीटें कम, मुंबई मेयर चुनाव पर उद्धव की टीम बोली- बस देखते रहिए

मुंबई बीएमसी चुनाव में बीजेपी गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है, जिसके बाद ये साफ है कि मेयर तो महायुति का ही बनेगा. लेकिन उद्धव गुट के संजय राउत का कहना है कि मेयर की रेस अभी खत्म नहीं हुई है. राउत का कहना है कि हमारी संख्या मेयर बनाने के लिए सिर्फ 6 कम है. संजय राउत का कहना है कि सहयोगियों की मदद से उनका पार्षदों का आंकड़ा 108 तक पहुंच गया है, जो बहुमत के आंकड़े से सर्फ 6 कम है. मतलब टक्कर कांटे की है. 

मुंबई: मुंबई बीएमसी चुनाव में बीजेपी गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है, जिसके बाद ये साफ है कि मेयर तो महायुति का ही बनेगा. लेकिन उद्धव गुट के संजय राउत का कहना है कि मेयर की रेस अभी खत्म नहीं हुई है. राउत का कहना है कि हमारी संख्या मेयर बनाने के लिए सिर्फ 6 कम है. संजय राउत का कहना है कि सहयोगियों की मदद से उनका पार्षदों का आंकड़ा 108 तक पहुंच गया है, जो बहुमत के आंकड़े से सर्फ 6 कम है. मतलब टक्कर कांटे की है. 

 

Read More बांद्रा टर्मिनस पर महिला से रेप के आरोप में कुली गिरफ्तार

मेयर की रेस खत्म नहीं हुई
संजय राउत का कहना है कि मुकाबला टक्कर का है. मेयर की रेस खत्म नहीं हुई है. टक्कर 108 बनाम 118 की टक्कर है. राउत ने एनडीटीवी से कहा.' यूबीटी, एमएनएस, कांग्रेस और हमारे सहयोगियों को मिलाकर हमारे पास फिलहाल 108 सीटें हैं. हमारा लक्ष्य 114 है. हम सिर्फ छह सीटें पीछे हैं. बस देखते रहिए, मुंबई की राजनीति में कुछ भी हो सकता है." 

Read More मुंबई पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई तेज

संजय राउत ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर भी तीखा हमला बोला, जो पहले उनकी पार्टी के सहयोगी थे. बता दें कि राउत ने ये हमला शिंदे सेना पार्षदों को बांद्रा और कल्याण-डोम्बिवली के आलीशान होटलों में ठहराए जाने की खबरों के बाद बोला है.

Read More मुंबई: अस्थायी रूप से बंद होगा छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट का टर्मिनल 1 तीन साल के लिए