We're
Mumbai 

मुंबई: हमारे पास सिर्फ 6 सीटें कम, मुंबई मेयर चुनाव पर उद्धव की टीम बोली- बस देखते रहिए

मुंबई: हमारे पास सिर्फ 6 सीटें कम, मुंबई मेयर चुनाव पर उद्धव की टीम बोली- बस देखते रहिए मुंबई बीएमसी चुनाव में बीजेपी गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है, जिसके बाद ये साफ है कि मेयर तो महायुति का ही बनेगा. लेकिन उद्धव गुट के संजय राउत का कहना है कि मेयर की रेस अभी खत्म नहीं हुई है. राउत का कहना है कि हमारी संख्या मेयर बनाने के लिए सिर्फ 6 कम है. संजय राउत का कहना है कि सहयोगियों की मदद से उनका पार्षदों का आंकड़ा 108 तक पहुंच गया है, जो बहुमत के आंकड़े से सर्फ 6 कम है. मतलब टक्कर कांटे की है. 
Read More...

Advertisement