बांद्रा कुर्ला : बिना ऑटो चलाए महीने में लााखों की कमाई, वीडियो हुआ वायरल तो एक्शन में आई पुलिस... बंद हो गया 'धंधा'
Bandra Kurla: Earning lakhs in a month without driving an auto, police took action when the video went viral... the 'business' was shut down
सोशल मीडिया के बाद मीडिया में लॉकर सर्विस चलाने वाले ऑटो चालक की स्टोरी वायरल होने के बाद पुलिस ने इस बंद करा दिया है। वायरल स्टोरी में ऑटो चालक ने 5 से 8 लाख रुपये महीने कमा लेने की बात कही थी। ऑटो चालक की इस स्टोरी को वेन्यूमॉन्क के सह-संस्थापक राहुल रूपानी ने लिंक्डइन पर ऑटो चालक की कहानी साझा की थी। इसके बाद ऑटो चालक के शुद्ध भारतीय जुगाड़ अरबपति हर्ष गोयनका ने भी प्रशंसा की थी।
मुंबई: मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स (बीकेसी) में अमेरिकी दूतावास के बाहर लॉकर सर्विस के जरिए लाखों रुपये महीने कमाने वाले ऑटो चालक पुलिस एक्शन सामने आया है। सोशल मीडिया के बाद मीडिया में लॉकर सर्विस चलाने वाले ऑटो चालक की स्टोरी वायरल होने के बाद पुलिस ने इस बंद करा दिया है। वायरल स्टोरी में ऑटो चालक ने 5 से 8 लाख रुपये महीने कमा लेने की बात कही थी। ऑटो चालक की इस स्टोरी को वेन्यूमॉन्क के सह-संस्थापक राहुल रूपानी ने लिंक्डइन पर ऑटो चालक की कहानी साझा की थी। इसके बाद ऑटो चालक के शुद्ध भारतीय जुगाड़ अरबपति हर्ष गोयनका ने भी प्रशंसा की थी।
दरअसल वेन्यूमॉन्क के सह-संस्थापक राहुल रूपानी कुछ दिन पहले वीजा अपॉइंटमेंट के दौरान मुंबई बीकेसी स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास गए थे। वहां पर अंदर अपना बैग ले जाने की अनुमति नहीं थी। ऐसे में उनके सामने एक समस्या थी कि वह अपना बैग कहां छोड़ें तब उन्होंने एक ऑटो चालक ने 1,000 रुपये के शुल्क के लिए बैग छोड़ दिया था। ऑटो चालक ने कहा था कि सर, बैग दे दो। सुरक्षित रखूंगा, मेरा रोज़ का है। रूपानी ने पहले तो डर रहे थे लेकिन बाद मे उन्होंने दे दिया था। इसके बाद उन्होंने यह किस्सा लिंक्डइन पर साझा किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि ड्राइवर बिना ऑटो चलाए ही हर महीने 5 से 8 लाख कमा रहा था।
Comment List