नई दिल्ली : महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने नितेश राणे पर किया पलटवार
New Delhi: Maharashtra State Minority Commission Chairman Pyare Khan hits back at Nitesh Rane
देशभर में ईदउल अज़हा यानी बकरीद का त्योहार शनिवार (7 जून) को मनाया जाएगा. लेकिन इससे पहले महाराष्ट्र में कुर्बानी को लेकर सियासत तेज हो गई है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे ने बकरों कुर्बानी न करने और वर्चुअल बकरीद मनाने की बात कही है. वहीं अब महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने नितेश राणे पर पलटवार किया है.
नई दिल्ली : देशभर में ईदउल अज़हा यानी बकरीद का त्योहार शनिवार (7 जून) को मनाया जाएगा. लेकिन इससे पहले महाराष्ट्र में कुर्बानी को लेकर सियासत तेज हो गई है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे ने बकरों कुर्बानी न करने और वर्चुअल बकरीद मनाने की बात कही है. वहीं अब महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने नितेश राणे पर पलटवार किया है.
महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने कहा, "क्या कभी किसी मुसलमान ने दिवाली या होली पर टिप्पणी की है? मुसलमान कभी दूसरे धर्मों के त्यौहारों पर टिप्पणी नहीं करते, बल्कि वे हर त्यौहार को अपना त्यौहार मानते हैं. नितेश राणे हमेशा महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम लेकर बयान देते हैं, जो सही नहीं है. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम खराब करना सही नहीं है."
वर्चुअल मनाएं बकरीद- राणे
बता दें कि महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कहा, "हम वर्चुअल बकरीद मना सकते हैं. हिन्दू त्याहारों को पहले जो लोग एडवाइस देते हैं, क्या वो महाराष्ट्र सरकार से आते हैं क्या? वो तो बॉलीवुड से आते है सोशल मीडिया से आते हैं."
आदित्य ठाकरे पर भी राणे ने साधा निशाना
वहीं आदित्य ठाकरे को लेकर नितेश राणे ने कहा, "आदित्य ठाकरे को अपना उपनाम ठाकरे से बदलकर खान या शेख ,आदित्य खान या आदित्य शेख रख लेना चाहिए. अगर बालासाहेब ठाकरे के पोते ऐसा बयान देते हैं, तो उन्हें उपनाम 'ठाकरे' इस्तेमाल करने का हक नहीं है." राहुल गांधी के सरेंडर वाले बयान राणे ने कहा, "राहुल गांधी ने किधर किधर सरेंडर किया है ये बात मैंने बता दी न तो आप लोग उन्हें अपने देश में लेंगे नहीं."

