मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया छगन भुजबल को ओबीसी की आवाज, कांग्रेस बोली- 'वॉशिंग मशीन में धुलकर अब...'

CM Fadnavis called Chhagan Bhujbal the voice of OBC, Congress said- 'After being washed in the washing machine...'

मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया छगन भुजबल को ओबीसी की आवाज,  कांग्रेस बोली- 'वॉशिंग मशीन में धुलकर अब...'

अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP ने भुजबल को ‘क्लीन चिट’ मिलने का हवाला देते हुए उनका बचाव किया. NCP प्रवक्ता आनंद परांजपे ने कहा कि भुजबल को उनके निर्वाचन क्षेत्र येवला से भारी बहुमत मिला है और वे लंबे समय से ओबीसी समुदाय के हक की लड़ाई लड़ते आए हैं. हालांकि, उनके नासिक जिले से आने के कारण अब यह सवाल भी उठ रहा है कि उत्तर महाराष्ट्र के प्रभारी मंत्री की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी, क्योंकि BJP और शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच इसको लेकर पहले से मतभेद चल रहे हैं.

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. एनसीपी नेता छगन भुजबल को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के फैसले पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें 'ओबीसी की आवाज' बताते हुए बचाव किया, तो विपक्ष ने इसे भ्रष्टाचार पर बीजेपी की दोहरी नीति का उदाहरण बताया. दरअसल, मंगलवार (20 मई) को भुजबल ने राजभवन में उपमुख्यमंत्री अजित पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में मंत्री पद की शपथ ली. इसके तुरंत बाद विपक्षी नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं.

फडणवीस ने कहा कि भुजबल एक वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं, जो OBC समुदाय की मजबूती से आवाज उठाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि NCP ने उन्हें नामित किया है और BJP इस फैसले का स्वागत करती है. वहीं, अंजलि दमानिया जैसे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकार पर भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ सिर्फ 'प्रतीकात्मक विरोध' करने का आरोप लगाया. फडणवीस ने इस पर कहा कि लोगों की राय अलग-अलग हो सकती है, लेकिन भुजबल का योगदान और अनुभव महत्वपूर्ण है.

अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP ने भुजबल को ‘क्लीन चिट’ मिलने का हवाला देते हुए उनका बचाव किया. NCP प्रवक्ता आनंद परांजपे ने कहा कि भुजबल को उनके निर्वाचन क्षेत्र येवला से भारी बहुमत मिला है और वे लंबे समय से ओबीसी समुदाय के हक की लड़ाई लड़ते आए हैं. हालांकि, उनके नासिक जिले से आने के कारण अब यह सवाल भी उठ रहा है कि उत्तर महाराष्ट्र के प्रभारी मंत्री की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी, क्योंकि BJP और शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच इसको लेकर पहले से मतभेद चल रहे हैं.

विपक्ष ने इस घटनाक्रम को लेकर BJP पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कटाक्ष करते हुए कहा, "भुजबल BJP की वॉशिंग मशीन में धुलकर अब निर्दोष हो गए हैं." उन्होंने याद दिलाया कि ED की जांच में फंसे भुजबल को कभी जेल भी जाना पड़ा था, लेकिन अब सत्ता की राजनीति में सब कुछ माफ है. एनसीपी (शरद पवार गुट) के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने भी BJP पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि पहले जिन्हें भ्रष्ट कहा गया, अब उन्हें ही मंत्री बनाया जा रहा है. उनके अनुसार, BJP का नया मंत्र बन गया है 'पहले भ्रष्ट कहो, फिर साथ लाओ, फिर धो डालो और फिर सत्ता में जिताओ.'

Today's E Newspaper

Follow us on Dailyhunt

Dailyhunt Rokthok lekhani

Download Free Mobile App

Download Android App

Follow us on Google News

Google News

Video

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

नागपुर :  प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से योग दुनिया भर में मनाया जा रहा है - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी  नागपुर :  प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से योग दुनिया भर में मनाया जा रहा है - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को नागपुर के धनतोली स्थित यशवंत स्टेडियम में हजारों प्रतिभागियों के साथ योग करके...
ठाणे : विचाराधीन कैदी ने पुलिस वैन में ब्लेड से वार कर आत्महत्या की कोशिश की
ठाणे : शिवसेना नेता हत्या मामले में चार को आजीवन कारावास
मुंबई: डॉक्टर का यौन शोषण करने और गर्भपात के लिए मजबूर करने के आरोप में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज
मुंबई: तेजस्वी घोसालकर को भाजपा नेता के नियंत्रण वाले बैंक का निदेशक नियुक्त किया गया
नवी मुंबई: मर्सिडीज़ ने दोपहिया वाहन को टक्कर मारी, पीछे बैठे व्यक्ति की मौत
नवी मुंबई : वन मंत्री गणेश नाइक 26 जून को जनता दरबार लगाकर जन शिकायतें सुनेंगे

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media